गो भक्त जेल चौराहे पर जमा, भवानी नगर और गायत्री आश्रम क्षेत्र में दुकानें बंद

X

भीलवाड़ा( हलचल) शास्त्री नगर में वीर हनुमान मंदिर पर कल हुई घटना को लेकर को गो भक्त जेल चौराहे पर जमा हुए हैं वहीं भवानी नगर और गायत्री आश्रम क्षेत्र में दुकान बंद कराई गई है इस बीच अधिकारियों के साथ हिंदू संगठन के नेताओं की एक बार फिर से बातचीत हुई हे।




जेल चौराहे पर गो भक्तों के जमा होने के बाद ,बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है महा मंडलेश्वर हंसराम उदासीन भी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया

Next Story