नगर परिषद कार्यालय भवन का छज्जा गिरा दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त
X
भीलवाड़ा नगर परिषद का अपना भवन का छज्जा ही बीती रात को तेज बरसात से नहीं सह पाया और धराशाही हो गया छज्जा गिरने से एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई यह तो गनीमत रही कि छज्जा रात में गिरा दिन में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया गया है कि नगर परिषद कार्यालय भवन के एक बड़े हिस्से का छज्जा बीती रात को धराशाही हो गया जिससे वहां खड़ी महादेव नामक कर्मचारी की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई यह हादसा अगर दिन में हुआ होता तो जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता।इस संबंध में सभापति राकेश पाठक का कहना है कि छज्जा कमजोर हो गया था और इसे हटाकर नया बनाना था।
Next Story