जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया
श्री सर्वेश्वर मंदिर सेतुमार्ग पर जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।सर्वेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद लढा ने बताया कि संरक्षक लक्ष्मीनाराण डाड के निर्देशन में पुजारी हीरालाल वैष्णव भगवतीलाल सुथार रितिका सोनी ने भगवान कृष्ण की विविध लीलाओं की चित्रमय झाँकी सजाई।अर्धरात्री को ठाकुर जी का अभिषेक कर महाआरती की गई।माखन मिश्री पंजेरी व पंचामृत का भोग धराकर श्रृद्धालुओं मे वितरित किया गया।बालकृष्ण की सजीव झांकी, लड्डू गोपाल का झूला व श्रीकृष्ण का सेल्फी पोईन्ट आकर्षण का केन्द्र रहा। सैकडो व्यक्तियों ने सुसज्जित प्रतिमा के दर्शनलाभ लेकर प्रसाद ग्रहण किया। ओमप्रकाश काबरा निर्मल भंडारी कमल खटोड कमल बिलौची बालमुकुंद जागेटिया रमेश चंद्र सोनी बद्री काबरा का व्यवस्था में सहयोग रह। मुकेश काबरा भंवरीबाई माली रुक्मणी सोनी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के भजन व बधाई गीत गाकर कृष्णमय माहौल बना दिया।