खाटू श्याम मंदिर में आज कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया
X
भीलवाड़ा हलचल काशीपुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर में आज कृष्ण जन्माष्टमी की अनुपम झांकियां सजाई गई जिसमें पहले केदारनाथ की झांकी थी दूसरी झांकी राम दरबार की तीसरी गणेश जी के मंदिर में और शिव जी का सिंगर कृष्ण रूप में किया गया और खाटू श्याम में शिवजी शिवलिंग के अंदर खाटू श्याम जी का सिंगार किया गया यह अद्भुत श्रंगार था जहां इन झांकियां को देखने के लिए भक्तों का रेला लगा हुआ था पूरे मंदिर पर लाइट लगाई गई थी। रात 12:00 बजे भगवान का अभिषेक कर आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया।
Next Story