बापूनगर अस्पताल की बदहाली, प्रेग्नेंट महिला पर गिरा प्लास्टर
X
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बापूनगर अस्पताल की बदहाली थम नहीं रही है। आए दिन अस्पताल की बदहाली के कारण हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को एक महिला पर प्लास्टर गिर पड़ा. हादसे में मरीज के कान पर चोट आई। अचानक हुए इस हादसे से वार्ड में हड़कंप मच गया।
बरूदंनी निवासी हाल बिलिया अंतिमा पत्नी दीपक तेली जो कि 6 माह से प्रैग्नेंट है । बापूनगर शहरी डिस्पेंसरी मे रुटीन चेकअप कराने आई थी। ड्रिप चढ़ाने के दौरान छत से चेहरे पर प्लास्तर गिर गया। जिससे कान पर चोट आई ।
डॉ.अनुराग शर्मा ने बताया कि इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। आज प्रेग्नेट महिला जो चेकअप कराने आई थी ड्रिप चढाते वक्त छत से प्लास्तर का टुकडा गिर गया जो महिला के कान के पास गिरा जिससेे हल्की सी चोट आई ।
Next Story