टॉपटेन सूची में शामिल चोरी का आरोपित गिरफ्तार, एक साल से था फरार

X
By - bhilwara halchal |27 Aug 2024 4:58 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। टॉपटेन अपराधियों की सूची में शामिल चोरी के एक आरोपित को शक्करगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इस आरोपित की एक साल से तलाश थी।
शक्करगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, बागूदार हाल अभयपुरा निवासी महेंद्र लाल पुत्र नारायण गुर्जर ने 28 अगस्त 23 को थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी जेब से चोर एक लाख, 80 हजार रुपये चुरा ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की।
पुलिस ने मामले में फरार आरोपी पंडेर निवासी संजय 44 पुत्र कल्या कंजर को डिटेन कर पूछताछ की गई । इसके बाद जूर्म प्रमाणित पाये जाने पर उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
Next Story
