चंबल की पाइप डालने के बावजूद गांव वालों को नहीं मिल रहा है पानी
X
भीलवाड़ा। राक्षी पंचायत के बेसेलाई गांव में रतेवालों का खेड़ा में पानी की समस्या बनी हुई है । चंबल की पाइप डालने के बावजूद भी गांव वालों को पानी नहीं मिल रहा है जिसके चलते गांव के समाजसेवी हरि गुर्जर से मिलकर गांव वासियों ने समस्या बताई । पांच दिन से लगातार पानी नहीं मिल पा रहा है। मौसमी बीमारियों के चलते इसी गांव में कीचड़ के अंदर से गांव में आना पड़ रहा है । यही समस्या वार्ड नंबर 5 राक्षी में भी इसी तरह की समस्या बनी हुई है । सरपंच को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा हैै। चंबल परियोजना के एईएन और जेईएन
कोई ध्यान नहीं दे रहे है ।
Next Story