मंदिर पर गाय का कटा अंग फेंकने का खुलासा जल्द, आरोपी के बारे में मिले महत्वपूर्ण सुराग!

मंदिर पर गाय का कटा अंग फेंकने का खुलासा  जल्द, आरोपी के बारे में मिले महत्वपूर्ण सुराग!
X

भीलवाड़ा( हलचल )वीर बालाजी मंदिर में गाय की कटी हुई पूछ फेंकने के मामले में पुलिस जल्दी खुलासा कर सकती है आरोपी के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।

जानकारी के अनुसार वीर बालाजी मंदिर में पिछले दिनों अज्ञात व्यक्ति ने गाय की पूछे काट कर फेंक दी थी इसे लेकर माहौल गर्मा गया था पुलिस तीन दिनों से आरोपी की तलाश कर रही है और दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है घटनास्थल के पास के ही इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के संदिग्ध होने पर उसे व्यक्ति से नए सिरे से पूछताछ कर रही है संभावना है कि आज रात तक इस मामले का खुलासा किया जा सकता है और आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है।

Next Story