खेल दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

खेल दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
X

भीलवाड़ा। अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाडा के सौजन्य से खेल दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरडोद में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र की 32 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।!

यह जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा जिला शिक्षा सचिव और कार्यक्रम संयोजक इन्दिरा सोमानी ने बताया कि क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता जसोडाणी की अध्यक्षता तथा स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के निदेशक डॉ अशोक सोडाणी के मुख्य आतिथ्य एवं क्लब के जिलाध्यक्ष डॉ चेतना जागेटिया, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट नीलम दरगड़ तथा प्रधानाचार्य डाॅ भागचन्द सोमानी के विशिष्ठ आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरडोद में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ियों एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित करने वाले विधार्थियों का सम्मान किया गया तथा इस अवसर पर विधालय के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत उपाचार्य असलम मोहम्मद मेव एवं वरिष्ठ शिक्षिका चैना सोनी को " प्रबुद्ध शिक्षक सम्मान " भेंट कर सम्मानित किया गया ।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अनिता जी डॉ अशोक जी सोडाणी ने कहा कि क्लब द्वारा इस वर्ष कुल पांच सौ प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है तथा हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षैत्र की सरकारी स्कूलों की प्रतिभाओं को अधिकाधिक प्रोत्साहित किया जाए । जिलाध्यक्ष डॉ चेतना जागेटिया ने अपने उद्बोधन से सभी विधार्थियों को कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित करने का आव्हान किया !

सम्मान समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत विधालय के प्रधानाचार्य डाॅ भागचन्द सोमानी ने किया तथा अपने उद्बोधन में विधार्थियों को कृत संकल्पित होकर सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम लाने का आव्हान किया ! सभी अतिथियों का आभार कार्यक्रम संयोजक इन्दिरा जी सोमानी ने व्यक्त किया !

Next Story