कोटड़ी भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला की बैठक आयोजित
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर कोटडी मंडल के कार्यशाला भाजपा की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला बैठक कृषि मंडी कोटडी में हुई, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने दीप प्रज्वलन ओर अतिथियों को दुपटा पहना कर कार्येक्रम की सुरुवात करी । जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया प्रधानमंत्री इस अभियान के पहले सदस्य बनेंगे उसके बाद पूरे देश मे इस अभियाम की सुरुवात होगी, कोटडी मंडल के कार्येकर्ताओ की महेनत ओर संघर्ष से में वाकिफ हु मुझे पूरी उम्मीद है, मेरे जिले में कोटडी मंडल अव्वल रहेगा । प्रधान करण सिंह बेलवा कहा संगठन के प्रति समर्पण रखने वाले लोगु को ज्यादा से ज्यादा महत्व दे तभी यह अभियान सही मायनों में संगठन को मजबूती प्रदान करेगा ।
सदस्यता अभियान के जिला संयोजक अविनाश जीनगर ने सदस्यता अभियान सदस्य बनने की प्रक्रिया कार्येकर्ताओ को बताई । उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने बताया भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संघटन है इसे अभियान में सक्रियता दिखाकर इसे ओर मजबूती प्रदान करे । विधानसभा संयोजक कन्हैया लाल जाट ने बताया अब तक के सबसे बड़े सदस्यता अभियान के सहभागी बने इससे लोगु को जोड़ने के लिए प्रेरित करे मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने कहा कोटडी मंडल सदस्यता अभियान में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर जयपुर तक अपनी पहचान स्थापित करेगा । कार्यक्रम में पूर्व प्रधान गजराज सिंह, सदस्यता अभियान के मंडल संयोजक भंवरलाल जाट, सह संयोजक श्रीकल्याण आचार्य, पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवाना, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश तिवारी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीताराम रायका, महामंत्री राघव आचार्य, किशनगढ़ सरपंच रामस्वरूप गुर्जर ,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र हाड़ा ,धर्म चंद जीनगर,जगन्नाथ सालवी, श्रवण सोनी, लक्ष्मण गाडरी, भगवान सिंह, ओम माली, हीरा लाल जाट, कालू सुवालका, जंतर सेठी, नारायण सिंह, देबी लाल जाट, महेंद्र जाट प्रकाश गाडरी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्येकर्ता मोजुद रहे ।।