भीलवाडा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही: युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के प्रकरण का खुलासा

युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के प्रकरण का खुलासा
X

भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यन्त द्वारा प्रकरण की गंभीरता के मध्यनजर प्रकरण के शीघ्र खुलासे हेतु विमल सिंह (आर.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में व श्यामसुन्दर वृत्ताधिकारी वृत्त सदर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में उगमाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर भीलवाड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने सत्तु पुत्र भैरूलाल माली 22 निवासी वार्ड नं 39, विजय सिंह पथिक नगर, यशवर्धन पुत्र नारायण लालशर्माम्र 29 निवासी मिश्रा मोहल्ला, भिनाय थाना भिनाय जिला अजमेर व हिमांशु सैन पुत्र रामप्रसाद सैन निवासी धुमडास थाना सदर भीलवाडा हाल निवासी सी 392, बादल भवन, संजय कॉलोनी नेहरू रोड को गिरफ्तार किया व स्कार्पियो कार रजि. नं. आर.जे 01 यु.बी 3178, हुंडई कार आई 20 रजि.नं आर.जे 05 जी.बी 7443 जब्त किया ।

जगदीश पुत्र बंशीलाल प्रजापत 33 निवासी कोदुकोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा ने जैर ईलाज महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाडा पर पर्चा बयान किया कि वह कोदुकोटा बस स्टेण्ड पर चाय की दुकान पर बैठ कर चाय पी रहा था कि इसी दौरान सत्तु माली निवासी मालीखेडा व उसके साथी एक कालें रंग की स्कॉप्रियो व एक सफेद रंग की आई 20 कार मे हथियार सहित सवार होकर आये एवं अपहरण कर मारपीट कर जानलेवा हमला किया एवं बाद मारपीट कें गुलाब बाग पैट्रोल पम्प पर लावारिस स्थिति में पटक कर फरार हो गये वगैरह पर्चा बयान पर प्रकरण सं 181/2024 धारा 109(1),115(2) ,127(2) ,140(3), 118(1),189(2), 303(2) बी.एन.एस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस टीम में उगमाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर, रामप्रसाद सहायक उप निरीक्षक , जय प्रकाश हैड कानि., कमल किशोर कानि , भंवर कानि. शामिल थे ।

मुल्जिमानो द्वारा अपने साथियो सहित एक राय हो योजना बनाकर एक काले रंग की स्कॉप्रियो रजि.नं आर.जे 01 यु.बी 3178 एवं एक सफेद रंग की हुंडई आई 20 कार रजि. नं आर.जे 05 जी.बी 7443 मे हथियार सहित ग्राम कोदुकोटा बस स्टेण्ड पर जगदीश पुत्र बंशीलाल प्रजापत निवासी कोदुकोटा थाना सदर भीलवाडा पर जानलेवा हमला कर अपहरण कर गाडी मे डालकर गुलाब पैट्रोंल पम्प भीलवाडा के पास लावारिस पटक गये ।


Next Story