अज्ञात वस्तु के सेवन से किशोरी व सर्पदंश से महिला की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के अड़सीपुरा गांव की एक किशोरी की अज्ञात वस्तु के सेवन से, जबकि चित्तौडग़ढ़ जिले के नया तालाब की एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। दोनों शव पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये।
बागौर थाने के दीवान नारायण सिंह ने बताया कि अड़सीपुरा निवासी पारसी 17 पुत्री मोहन कुम्हार बुधवार को घर पर अकेली थी। उसके परिजन खेत पर गये थे। पारसी ने अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया। परिजन जब घर लौटे तो पारसी को उल्टी होने के साथ ही चक्कर आ रहे थे। ऐसे में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पारसी शादीशुदा थी।
इसी तरह एक अन्य घटना साडास थाना क्षेत्र के नयातालाब में हुई। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनसुार, नया तालाब निवासी रेखा 34 पत्नी बद्रीलाल भील की खेत पर कृषि कार्य करते समय सांप के डस लेने से हालत बिगड़ गई। रेखा ने यहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस इन मौतों को लेकर जांच कर रही है।