बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक दौनेरिया का सवाईपुर में स्वागत
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का जिला स्तरीय हिंदू संगम एवं त्रिशूल दीक्षा त्रिवेणी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया का सवाईपुर में स्वागत किया गया । नारायण लाल कुमावत ने बताया कि आज त्रिवेणी में आयोजित हिंदू संगम व त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ( मुख्य वक्ता ) नीरज दौनेरिया का सवाईपुर कस्बे के मुख्य बस स्टैंड सोपुरा सालरिया चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीणों के द्वारा दुपट्टा पहनाकर व पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया । इस दौरान भारतीय किसान प्रदेश उपाध्यक्ष बद्री लाल जाट, पूर्व सरपंच नवरतन शर्मा, पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, हीरालाल जाट, गोपाल तेली, भोजराज गाडरी, भंवर जाट, नारायणलाल गाडरी, दयाल सिंह राठौड़, ओमप्रकाश काष्ट, रामकुमार जाट, देवराज जाट, कुलदीप श्रोत्रिय, हिरालाल सैन, प्रमोद श्रोत्रिय, शिवलाल श्रोत्रिय, अनिल तेली, राकेश जाट, अनिल तेली, विष्णु जाट, रविशंकर श्रोत्रिय, अभिषेक श्रोत्रिय आदि कई मौजूद रहे ।