ढ़ेलाणा में निकाली तेजाजी महाराज की झंडी

ढ़ेलाणा में निकाली तेजाजी महाराज की झंडी
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) भादवा माह शुरू होते ही तेजाजी के स्थान पर ढ़ोलक, ताल व अलगोजा के वादन के साथ तेजा गायन शुरू हो जाता है, वही तेजाजी महाराज अखंड ज्योत व झंडियां निकाली जाती है । सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में बुधवार रात्रि को झंडी निकाली गई । पुजारी बलदेव जाट ने बताया कि भादपद्र दशमी के उपलक्ष में तेजा गायन के साथ गांव में तेजाजी महाराज की झंडी निकाली गई, जो तेजाजी मंदिर से शुरू होकर चारभुजा मंदिर, देवनारायण मंदिर, बालाजी मंदिर, नेशनल हाईवे, गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए, तेजाजी के स्थान पर पहुंची, इस दौरान घरों से धूप-दीप, अगरबत्ती, नारियल चढ़ाए गए, वही तेजाजी महाराज से गांव में सुख समृद्धि का कामना की, इस दौरान देवालाल जाट, बद्रीलाल जाट, रामेश्वर जाट, लालाराम जाट, बद्रीलाल, देवबक्ष जाट, रामलाल, अम्बालाल, कन्हैयालाल जाट, प्रभु लाल, हीरालाल, गोपाल लाल, सांवरमल वैष्णव, श्याम लाल, दिनेश जाट, हरिलाल, मनीष, मनोज, हम गणेश आदि मौजूद थे।

Next Story