एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन
X
भीलवाड़ा। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा ग्रामीण हाट बाजार में गुरूवार को एक दिवसीय रोजगार सहायता षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में नितिन स्पीनर्स, संगम, आरएसडब्ल्युएम तथा मोर्डन वुलन्स सहित 13 निजी संस्थानों ने विभिन्न पदों हेतु कुल 461 आषार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया।
जिला रोजगार कार्यालय के उप निदेशक ने बताया कि इसके अतिरिक्त शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, रूडसेट संस्थान, आरएसएलडीसी के द्वारा लगभग 50 आशार्थियों को विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन पत्र भरवाए गए। शिविर में लगभग 1 हजार आषार्थी उपस्थित रहें।
Next Story