गांधी सागर तालाब में मिली लाश, फैली सनसनी
X
भीलवाड़ा (प्रहलाद/ सम्पत ) । शहर के गांधी सागर तालाब में रपट के बालाजी के नजदीक एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि मृतक की दीमागी हालत ठीक नहीं थी।
भीमगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक अनवर हुसैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांधी सागर तालाब में रपट के बालाजी के पास लोगों ने एक व्यक्ति की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची।
Next Story