जल्द हो किसानों की समस्या का समाधान, नहीं तो घेराव करेंगे
भीलवाड़ा। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की बैठक किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पारीक के सानिध्य में आयोजित की गई। इसमें भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष नारायण शर्मा को नियुक्त किया गया है तथा साथ अन्य पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया गया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पारीक ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ना केवल राजस्थान में बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी अपना परचम लहरा रही है। हम लोग उस वंचित वर्ग को जो आज तक दबा हुआ वर्ग है, समाज के सभी वंचितों और किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए पूरे राजस्थान और भारतवर्ष में अभियान चला रखा है। जिसके माध्यम से सुविधाओं से वंचित लोगों की आवाज को आगे बढाने का काम कर रहे हैं।
किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यहां के जिलाध्यक्ष नारायण शर्मा और उनकी टीम ने शपथ ली है कि भीलवाड़ा जिले में जो भी वंचित वर्ग के लोग जिसमें चाहे वो किसी भी समाज का व्यक्ति हो जो सुविधाओं के अभाव में उनकों साथ लेकर आगे बढेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की जो मांग है, उन्हें दबाया जा रहा है, प्रशासन द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। इसलिए सभी कन्हैयालाल माली का साथ दे। यदि कोई किसानों को दबाने की चेष्टा करेगा तो प्रशासन को मजबूर होना पड़ेगा हिलने के लिए। पारीक ने कहा कि राजस्थान और देश का किसान कमजोर नहीं है, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि या तो कुछ दिनों में किसानों की समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा हमकों मजबूरन कलेक्ट्री का घेराव करना पड़ेगा।