बनकाखेड़ा में जंगली सुअरों का आतंक, किसानों की फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे की निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, एक और फसल पकने को आ रही है तो दूसरी और जंगली सूअरों के आतंक से किसान काफी परेशान है, जंगली सूअर किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं, क्योंकि यह जंगली सूअर फसल को चट कर रहे हैं, जिसे किसान परेशान है ।
चावंडिया निवासी सुभाष ओझा ने बताया कि बनकाखेड़ा निवासी भंवरलाल जाट के एक से डेढ़ बीघा मक्के की फसल को बुधवार रात्रि में जंगली सुअरों ने फसल को तहस-नहस कर दिया, फसल को जगह-जगह से काट दिया, जिसे फसल बर्बाद हो गई, क्षेत्र में लगातार जंगली सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसे किसान काफी परेशान है किसान दिन-रात फसल के रखवाले करने के बाद भी इन जंगली सुअरों से अपनी फसल को नहीं बचा पा रहा है, किसान जंगली सुअरों को भगाने के लिए पटाखे जल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी जंगली सूअर नहीं मान रहे और जंगली सूअर रात के अंधेरे में खेतों में घुसकर मक्के आदि की फसल को तोड़कर उसे पर लगे मक्का व फल को खा जाते हैं, जिसे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है ।