चौधरी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल सामग्री वितरित की

चौधरी ने  खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल सामग्री वितरित की
X

भीलवाड़ा। भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व जिला खो खो संघ अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने रा,उ, मा,वि पांसल खेलों को बढ़ावा देने व गांव के बच्चों का विभिन्न खेलों मे प्रदर्शन अच्छा हो ओर आगे चलकर विद्यालय ,जिले व राज्य का नाम रोशन करें इस हेतू बैडमिंटन क्रिकेट वुशू व अन्य खेलों के लिए किट बैग व खेल सामग्री वितरित की। इसके साथ ही बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु स्थानीय विद्यालय की बालिका स्कूल में ₹15000 की इलेक्ट्रॉनिक बेल प्रदान की ।

विद्यालय की प्राचार्य आशा मंत्री व प्राध्यापक अनिल कुमार उपाध्याय ने चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया व बताया कि चौधरी समय-समय पर विद्यालय में एक जागरूक भामाशाह की तरह मदद करते हैं और विद्यालय संबंधित समस्त असुविधाओं को मिटाने का भ्रषक प्रयास करते हैं । इस मौके पर गांव के अन्य भामाशाह मदनलाल माली कल्पेश सांखला राजकुमार सुवालका का आदि मौजूद थे।

Next Story