नगर परिषद ने जब्त की सौ किलो प्लास्टिक कैरी बैग
X
भीलवाड़ा। नगर परिषद द्वारा शहर में श्रीनाथ सर्कल के पास स्कूटर पर ले जाए जा रहे लगभग 100 किलो प्लास्टिक कैरी बैग को जप्त किया है, परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि परिषद को सूचना मिली कि शहर से प्लास्टिक कैरी बैग वाहन में अन्यत्र ले जाए जा रहे हैं जिस पर कार्यवाही करते हुए श्रीनाथ सर्कल के यहां जा रहे स्कूटर को रुकवा कर उससे लगभग सौ किलो प्लास्टिक केरी बैग जप्त किए गए एवं स्कूटर चालक पर ₹5100 का जुर्माना लगाया गया । परिषद आयुक्त ने बताया कि कैरी बैग पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं एवं इनकी वजह से शहर के नालों में अवरोध उत्पन्न होता है तथा गंदगी फैलती है एवं जानवरों द्वारा भी प्लास्टिक कैरी बैग खाने पर उनकी मृत्यु तक हो जाती है।
Next Story