जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री चौधरी का भाजपा ने किया स्वागत अभिनंदन
भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल जाट के भीलवाड़ा आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील के विशेष सान्निध्य में स्वागत, अभिनंदन किया गया। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जलदाय मंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं के साथ साथ संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की।
इस दौरान सांसद अग्रवाल के नेत्रत्व में मनीष चांडक के साथ जल बोर्ड के शीघ्र गठन हेतु चर्चा की ओर बताया कि शीघ्र गठन से प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना ’इनवेस्टमेंट प्रमोशन’ को बहुत समर्थन मिलेगा, इस पर मंत्री ने बताया गया कि प्रवृत्त समिति से रिपोर्ट आते ही तुरंत बिल पास करा बोर्ड गठन किया जाएगा और शीघ्र से शीघ्र गठन करा इस योजना में लाभ मिले ऐसा प्रयास करेंगे l