ग्रीनवैली विद्यालय में हेल्थ गाइडेंस इमरजेंसी एंड सीपीआर अवेयरनेस शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन
भीलवाड़ाl ग्रीनवैली विद्यालय में हेल्थ गाइडेंस इमरजेंसी एंड सीपीआर अवेयरनेस शैक्षणिक सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लियाl इसमें डॉक्टर प्रिया माहेश्वरी (एमडी प्रेसिडेंट ऑफ़ आई.एस.ए), डॉक्टर रिचा रिजवानी (सेक्रेटरी, आई.एस.ए), डॉ नियाज खान (क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट), डॉ महेंद्र कुमार (एनेस्थीसिया लार्जिस्ट), रेजिडेंट डॉ.प्रवीण कुमार, डॉ.सोनिल शाह, डॉ.जतिन पटेल, डॉ.मीना, डॉ. प्रियंका ने अपनी कार्यशैली एवं उपलब्धियां को विद्यार्थियों के साथ साझा की, साथ ही डॉ.दिवजोत भाटिया (निदेशक, ग्रीनवैली विद्यालय) ने सभी विद्यार्थियों को डॉक्टरी केरियर, उनकी उपलब्धियों पर परिचर्चा की l
डॉक्टरो ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा उपायो और आपातकालीन स्थितियों में सही कदम उठाने के तरीकों पर परिचर्चा की l विद्यार्थियों को गाइडेंस इमरजेंसी और सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिसेसिटेशन) का सिनेरियो बनाकर अवगत करवायाl डॉक्टरों द्वारा बताया कि तुरंत मदद, सुरक्षित स्थान पर जाना, स्थिति को नियंत्रित करना हार्टबीट,पल्स रेट, हृदय पंपिग गति पर विस्तृत परिचर्चा विद्यार्थियों से साझा की और विद्यार्थियों को अभिभावकों एवं आपातकालीन सेवाओं को संपर्क करने का सुझाव दिया l
विद्यार्थियों ने प्राथमिक चिकित्सा (EMERGENCY SERVICE) के बुनियादी नियमों को बारीकी से समझा, साथ ही अपने प्रश्नोत्तरी द्वारा अपनी जिज्ञासा का समाधान किया l विद्यार्थियों को डॉक्टरी पैशे से जुड़े प्रश्नोत्तरी माध्यम से रूबरू करवाया l विद्यार्थियों को बताया कि जीवन रक्षक सहायता तुरंत मिल सके और अस्पताल पहुंचने तक हमें सदैव सभी की सहायता करनी चाहिए l
अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ.दिवजोत भाटिया ने सभी डॉक्टरों और विद्यार्थियों का आभार अभिव्यक्त किया, साथ ही उन्होंने बताया कि सही कदम, सही समय पर उपचार सुनिश्चित करने से हम एक जीवन को बचा सकते हैं और आपातकालीन परिस्थितियों और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति हमें सजग एवं तैयार रहना चाहिए l आपकी पहल न केवल जीवन को समग्र बनाएगी बल्कि आत्म संरक्षण की क्षमता भी प्रदान करेगी l