चोरी का खुलासा, चित्तौडग़ढ़ के दो युवक गिरफ्तार, वैन जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर कस्बे से वैन चुराने के आरोपित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की वैन जब्त कर ली। दोनों आरोपित चित्तौडग़ढ़ जिले के बताये गये हैं।
रायपुर थाना पुलिस ने बताया कि रायपुर निवासी पीरू पुत्र राधेश्याम दरोगा ने 14 जून 24 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीरू ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मारुती वैन घर के बाहर खड़ी की थी, जिसे रात्रि में चोर चुरा ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने वारदातस्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुये छानबीन की। अथक प्रयास के बाद पुलिस ने दो आरोपितों चित्तौडग़ढ़ जिले के दौलतपुरा निवासी दीपक रावल 20 पुत्र जगन्नाथ रावल और बेजनाथिया निवासी देवकिशन 22 पुत्र श्याम लाल जटिया को गिरफ्तार कर चोरी गई वैन बरामद की है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के साथ दीवान महेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोज, महेश व सीताराम शामिल थे।