स्वास्थ्य जागरूकता एवं नेत्रदान महादान कार्यशाला का आयोजन
X
भीलवाड़ा तेरापंथ नगर में साध्वी कीर्तिलता के सान्निध्य में पर्युषण महापर्व की धर्म आराधना चल रही है इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ आ रहे है । बड़ी संख्या में श्रावक आठ दिन के लिए उपासक दीक्षा में वही प्रवासरत है । इस मौके पर प्रतिदिन अलग अलग विषयों पर स्वास्थ्य जागरूक कार्यशाओं का आयोजन किया जा रहा है । आज की कार्यशाला में रामस्नेही चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश भादादा ने नेत्र संबंधित रोगों के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं जीवन भर आंखों को स्वास्थ्य रखने की महत्त्वपूर्ण टिप्स दी । उन्होंने नेत्रदान विषय पर चर्चा करते हुए वहा उपस्थित सभी से नेत्रदान करने का आव्हान किया । मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कोठारी ने बताया कि
सभाध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने डॉ भदादा का सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन गौतम दुगड़ ने किया ।
Next Story