सुकन्या समृद्धि योजना” के खाते खोलने का विशेष अभियान
भीलवाड़ा । डाक मण्डल द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” योजना के तहत “सुकन्या समृद्धि योजना” के खाते खोलने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 30 सितम्बर तक भीलवाड़ा डाक मण्डल के सभी डाकघरों में चलाया जायेगा।
डाकघर अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता 0 से 10 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए मात्र 250/- रु. में खोला जा सकता है। जिस पर सर्वाधिक 8.2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय है। खाता खोलने के लिए बालिका के संरक्षक या माता-पिता के आधार कार्ड, पेन कार्ड, बालिका का आधार कार्ड एवं दो फोटो की आवश्यकता होगी तथा योजना में जमा राशि पर अभिभावकों को आयकर में छूट हैं। माता पिता अपनी अधिकतम 2 बेटियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि खाते की अवधि 21 वर्ष की हैं जिसमे 15 वर्ष तक पैसे जमा करवाने होंगे एक वित्तीय वर्ष में इस खाते में अधिकतम रु. 1,50,000/- जमा करवाए जा सकते हैं।
बालिका की 18 वर्ष की आयु के बाद उसके खाते से कुल जमा का 50 प्रतिशत राशि पढाई आदि के लिए निकलवाई जा सकती हैं। अभियान के दौरान सभी डाकघरों में खाते खोलने के लिए विशेष कैम्प भी लगाये जायेंगे। अभिभावक अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए नजदीकी डाकघर से सम्पर्क कर सकते हैं।