दोस्तों के साथ बांध देखने गये युवक की नाडी में डूबने से मौत

दोस्तों के साथ बांध देखने गये युवक की नाडी में डूबने से मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। दोस्तों के साथ बांध देखने गये एक युवक की नाडी में डूबने से मौत हो गई। घटना, पुर थाना इलाके में संगम फार्म हाउस के पीछे नाडी की बताई गई है।

पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि मंडपिया चारणान निवासी रामसिंह 35 पुत्र गोर्धनसिंह राजपूत सोमवार को दोस्तों के साथ गुवारड़ी बांध देखने गया। जहां रामसिंह फ्रेश होने की बात कहकर नाडी की ओर चला गया, जबकि उसके दोस्त बांध के आस-पास पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल देखकर टाइमपास करने लगे।

उधर, रामसिंह जब काफी देर बाद भी लौटकर नहीं आया तो ये दोस्त, उसकी तलाश करते हुये संगम फार्म हाउस के पीछे नाडी की ओर गये। जहां इन लोगों को रामसिंह के कपड़े, चप्पल और मोबाइल बाहर पड़ा मिला। इसके चलते इन लोगों ने मंडपिया चौकी जाकर पुलिस के मार्फत पुर थाने पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोकल तैराकों को बुलाकर नाडी में तलाश करवाई तो रामसिंह का शव मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर मोर्चरी भिजवा दिया। पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह होगा।

Next Story