Tilswa Mandir मंडल ट्रस्ट को अस्थिर करने का आरोप ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: कास्यां चौकी प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कास्यां चौकी प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। ऊपरमाल किसान पंचायत बिजोलियां ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कास्यां चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार शर्मा पर लोगों को भडक़ाकर तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट को समाप्त करने का आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग की है। इसे लेकर आज सैकड़ों की सख्या में किसान पंचायत के सदस्य पंचायत पहुंचे और प्रदर्शन किया।


तिलस्वां महादेव ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़ के नेतृत्व में बिजोलिया से आधा दर्जन बसों में यहां पहुंचे लोगों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ प्रदर्शन किया। धाकड़ ने कहा कि कास्यां चौकी पर जब से नरेश शर्मा को प्रभारी लगाया है तभी से तिलस्वां महादेव ट्रस्ट को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। धाकड़ ने कहा कि शर्मा कुछ लोगों को भडक़ाकर ट्रस्ट के खिलाफ माहौल खड़ा किया जा रहा है और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी तरह के आरोप किसान पंचायत के अध्यक्ष नारायण लाल ने भी लगाए और तत्काल प्रभाव से एएसआई को हटाने की मांग की है। इस संबंध में 5 पेज का ज्ञापन भी दिया गया।

Next Story