नगर निगम भीलवाड़ा के कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न

नगर निगम भीलवाड़ा के कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न
X

भीलवाड़ा। नगर निगम के विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक महापौर राकेश पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महापौर पाठक ने बताया कि बैठक के दौरान निगम के विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई एवं कार्यों में तीव्रता लाई जाने हैतू निर्देशित किया गया।बैठक के दौरान शहर में अमृत-2 के तहत डाली जा रही सीवरेज लाइन की प्रगति की भी समीक्षा की गई एवं कार्य को तीव्रता से संपादित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ सघन वन योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम, पीएम ईबस योजना, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई एवं मुख्यमंत्री की आगामी भीलवाड़ा यात्रा के दौरान परिषद के विभिन्न कार्यों के उद्घाटन कराए जाने के संबंध में प्रगति की समीक्षा की गई।

आयुक्त हैमाराम चौधरी ने बताया कि बैठक के दौरान अधिकारियों को भूखंड की नीलामी, नगरीय विकास कर की तेजी से वसूली किए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं वर्षा ऋतु के दौरान क्षतिग्रस्त शहर की सड़कों की तीव्रता से रिपेयर कराए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में दौरान शहर के विभिन्न भवनो पर फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगे होने पर कार्यवाही किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती, पवन नुवाल, पूजा गोयल, मनीष संगेला, पुष्पेंद्र बैरागी, छोटू राम, हरनारायण माली, राकेश बैरवा सहित परिषद के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story