आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला अध्यक्ष बने शंकर लाल सेन

आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला अध्यक्ष बने शंकर लाल सेन
X

भीलवाड़ा। आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला मातृकुंडिया की वार्षिक बैठक सेनजी मंदिर परिसर में शंकर लाल सेन गिलुंड के मुख्य आतिथ्य व नन्द राम गोपाल पूरा की अध्यक्षता में मंगलवार को आज तक के इतिहास में सबसे बड़ी समाज जनो की भागीदारी से शान्ति पूर्ण रूप से निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया शाम 7 बजे शुरू हुई जिसमे अर्धरात्रि के बाद चित्तौड़ गढ़ जिले के पहली बार शंकर लाल सेन को निर्विरोध अध्यक्ष व रामलाल सेन सेमलिया को उपाध्यक्ष पद पर चुना गया।

Next Story