सांसद अग्रवाल का जन्मोत्सव: मंत्री, सांसद अधिकारियो और समर्थक दे रहे है बधाई, अग्रवाल ने पौधा लगा की गौ सेवा
भीलवाड़ा (विजय गढवाल) सांसद दामोदर अग्रवाल के जन्मदिन पर आज सुबह से होना बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। अग्रवाल ने आज सुबह गौशाला पहुंचकर पौधारोपण कर गो सेवा की। अग्रवाल को देश के उपराष्ट्रपति और गृहमंत्री ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं वल्र्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें 2511 फिट लंबी पगड़ी भी पहनाई गई।
सांसद दामोदर अग्रवाल को आज जन्मदिन की बधाई देना वालों में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही कई सांसद मंत्री, विधायको के साथ भाजपा नेता और समर्थकौ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। दामोदर अग्रवाल आज सुबह नौगांव गौशाला पहुंचकर मां के नाम का पौधा लगाया और फिर गायों की चारा और लपसी खिलाकर सेवा की। वहीं सांवरियाजी मंदिर में दर्शन किए। बड़ी संख्या में वहां लोग जमा हो गए, जिन्होंने अग्रवाल का स्वागत किया। बारिश के बावजूद भाजपा कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पहुंचकर दामोदर अग्रवाल को कई किलों वजनी मालाएं पहनाई, भगवान की तस्वीरें भैंट की। बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा।
तीसरे पहर राजस्थान जनमंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा 2511 फिट लंबी और तुर्रे सहित सात फिट ऊंची पगड़ी पहनाकर स्वागत किया है। सोनी ने कहा कि यह पगड़ी पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए तैयार की गई है। इसे बनाने में 12 घंटे लगे। अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वालों का आभार जताते हुए कहा कि बरसात के बावजूद जिलेभर के समर्थकों से जो प्यार उसके वे कायल है। सांसद अग्रवाल के जन्मदिन को लेकर भीलवाड़ा शहर के अधिकांश होर्डिंग उनके बधाई संदेश से अटे पड़े हैं।