छप्पन भोग लगाया
X
भीलवाड़ा । बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के लोड़ा महुआ ग्राम में स्थित ऐतिहासिक लोक देवता सत्यवादी तेजाजी महाराज के मंदिर में गुरुवार को भादवी दूज पर बाबा रामदेव जी को छप्पन भोग का भोग लगाकर मंदिर में आए दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया । पुजारी पूरण मल जाट ने बताया की लोड़ा महुआ ग्राम में स्थित सत्यवादी लोक देवता तेजाजी महाराज की मंदिर में बाबा रामदेव जी की मूर्ति भी स्थापित हैं जिसके चलते भादवी के प्रथम दशमी से लेकर भादवी दूज तक नवरात्रि के समान आयोजन किया जाता हैं ।प्रति दिन ज्योत को ग्राम में बैंड बाज़ो के साथ निकाली जाती हैं ।इसमें ग्रामीण प्रतिदिन भाग लेते हैं । आज गुरुवार को भादवी दूज पर छप्पन भोग लगाया गया और भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया । वही तेजा दशमी पर भव्य मेले का आयोजन होगा।
Next Story