आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का छज्जा गिरा कोई जन हानि नहीं

X
By - राजकुमार माली |6 Sept 2024 11:34 AM IST
भीलवाड़ा हलचल गुर्जर मोहल्ले में बीती रात को एक भवन का छज्जा ढह गया इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है यह घटना अगर दिन में हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार कल शहर में हुई बारिश के चलते गुर्जर मोहल्ला में बीती रात आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन की दीवार व छज्जा ढ़ह गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई वह तो गनीमत है की यह हादसा दिन में होता तो वहां उपस्थित मानव जीवन संकट में पड़ जाता मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते ऐसे भवनों की मरम्मत की जाए।
Next Story
