किसान संगोष्ठी में उन्नत बीज और उन्नत तकनीक के बारे में किया जागरूक
गुरला (बद्रीलाल माली) जसवंतपुरा में अजीत सीड्स प्राईवेट लीमिटेड कंपनी की तरफ से किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें किसानों को उन्नत बीज और उन्नत तकनीक के बारे में जागरूक किया । ग्राम पंचायत बनेड़ा के जसवंतपुरा के बंजरग लाल घीसु लाल माली के खेत पर अजित सीड्स प्राईवेट लीमिटेड औरंगाबाद बीज कंपनी की तरफ से किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अजित बीज कंपनी की तरफ से क्षेत्रीय अधिकारी राजु लाल गाडरी ने किसानों को अजीत सीड्स भिन्डी उन्नती की खूबियों के बारे में किसानों को बताया एवं भिन्डी उन्नति की पैदावार कैसे बढ़ाई जाए उसके बारे में जानकारी दी एवं रंजनिश तोमर आर एम ने अजीत सीड्स की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी भिन्डी में कीटनाशक प्रबंधन एवं बीज प्रबंधन के बारे में किसानों को जागरूक किया एवं बीज की उपलब्धता के बारे में किसानों को बताया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सुवालाल गुर्जर, जी एस एस अध्यक्ष सुमेर सिंह राम प्रसाद दुल्हेपुरा श्रवण माली जसवंतपुरा नारायण शर्मा नन्द राम गुर्जर बेरा सतु माली कजोड शंकर गुर्जर मुकेश शर्मा बेरा।गोपल सुथार जसवन्तपुरा आदि गांव के अनेक किसान उपस्थित रहे ।