पुरावतों का इतिहास पुस्तक का विमोचन कल, महाराणा प्रताप सभागार में होगा भव्य आयोजन
भीलवाड़ा। पुरावत इतिहास संकलन समिति, प्रताप शोध संस्थान एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पुरावतों का इतिहास पुस्तक का विमोचन नाथद्वारा विधायक कुँवर विश्वराज सिंह व उनकी धर्मपत्नी महिमा कुमारी के सानिध्य में रविवार को होगा।
समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह सालमपुरा ने बताया कि विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि प्रात: 10 बजे सर्किट पहुँचेंगे। जहां समाज के विभिन्न संगठनों एवं ठिकानेदारों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर नजराना पेश किया जाएगा। इसके बाद वहाँ एकत्रित समाजजनों द्वारा एक काफिले के साथ शोभायात्रा शुरू होगी, जो नगर निगम स्थित समारोह स्थल पर संपन्न होगी। समारोह में कर्नल शिव सिंह कच्छेर, महेन्द्र सिंह आगरिया, मोहब्बत सिंह रुपाखेड़ी, प्रद्युम्न सिंह मंगरोप, उदय सिंह सालमपुरा, प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली, भँवर सिंह आटूण व चंद्रवीर सिंह गुरलाँ सहित गुजरात, चितौड़गढ़ व उदयपुर के विभिन्न ठिकानों से सैंकड़ो समाजजन शिरकत करेंगे। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप समिति उपाध्यक्ष भोपाल सिंह देवली, अजीत सिंह मंगरोप एवं विजय सिंह हरणी द्वारा दिया चुका है। सर्किट हाउस से नगर निगम स्थित आयोजन स्थल तक मंगरोप, देवली, सुरास व हरणी खुर्द आदि ठिकानेदारों द्वारा बैनरशुदा आकर्षक प्रवेशद्वार सजाये गए हैं।
लिहाजा, यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि पुरावत समाज में मौजूद बुद्धिजीवियों ने इस आयोजन के माध्यम से यह जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि हमारा समाज इस जिले में कितना संख्याबल रखता है। पुरावतों के इतिहास को लेकर लिखी गई पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम ऐसे भव्य तरीके से होने जा रहा है कि यह पूरे जिले में सुर्खियों का विषय बन गया है।
साधुवाद है ! उन तमाम समाजजनों का, जिन्होंने इस सकारात्मक पहल से समाज को एक छत के नीचे लाकर बिठाने की भरसक कोशिश इस कार्यक्रम के मार्फत की है। इससे अन्य समाजों में भी यह संदेश जाएगा की समाज को एक जाजम पर बिठाने के लिए कितनी मशक्कत और अर्थ का सहयोग करना पड़ता है।
इस भव्य आयोजन की सफलता सुनिश्चित हो , यह मनोकामना मां भवानी से करता हूं और समिति से जुड़े उन पदाधिकारियों को तहेदिल से प्रणाम करता हूं, जो इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले कई महीनों से तन, मन और धन से समर्पित हैं।