भादवी छट की पूर्व संध्या पर रंग बिरंगी रोशनी से नहाए देवालय

भादवी छट की पूर्व संध्या पर रंग बिरंगी रोशनी से नहाए देवालय
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, खरेड़, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, बड़ला, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, गोठड़ा, किशनगढ़, रघुनाथपुरा, कुड़ी, बोरखेड़ा, खजीना, होलिरड़ा, जित्यास, कांदा, सोलंकिया का खेड़ा अधिक कहीं गांव मे भादवी छट की पूर्व संध्या पर आज देवालयों पर रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है, वही देवालयों की रंग बिरंगी रोशनी से भव्य सजावट की गई, देवनारायण भगवान के लीलाघर घोड़े की 1113 वें अवतार दिवस पर भादवी छट की पूर्व संध्या पर रात्रि जागरण व भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, वही देवालय रंग बिरंगी रोशनी, फूल, गुब्बारों से मंदिरों पर भव्य सजावट की गई । बनकाखेड़ा में मोचड़िया का मंड देवनारायण मंदिर पर सायं काल में 11 मंदसौरी ढोल के वादन के साथ महा आरती की गई, वही मंदिर व मंदिर प्रांगण में खूबसूरत रोशनी की गई, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र है ।।

Next Story