साडू मालवा में चाली रे गोदिया में मारो देव धणी- माया

साडू मालवा में चाली रे गोदिया में मारो देव धणी- माया
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ): कस्बे सहित सोपुरा, खरेड़, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, सालरिया, बड़ला, चावंडिया, रेड़वास, गोठड़ा, किशनगढ़, रघुनाथपुरा, कुड़ी, बोरखेड़ा, खजीना, कांदा आदि कई गांवों में भादवी छट पर देवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही । भगवान श्री देवनारायण के लीलाघर घोड़े से 1113 वें अवतार दिवस पर मंदिरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, भादवी छट की पूर्व संध्या पर रात्रि जागरण व भजन संध्या का आयोजन किया गया, इस दौरान मंदिरों की रंग-बिरंगी रोशनियों, गुब्बारों, फूलों आदि से भव्य सजावट की गई, वही आज सुबह मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई तथा भक्तों द्वारा भगवान को खीर बनाकर भोग लगाया गया, वही भगवान से घर परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की ।

बनकाखेड़ा में मोचडिया के मंड़ देवनारायण मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें शायर भाई पुष्कर में गणपति वंदना व गुरु वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की, इसके बाद देवनारायण, तेजाजी, चारभुजा नाथ के भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, उनके बाद सुप्रसिद्ध भजन गायिका माया गुजरी ने सपना यारो नारायण निदरा में आयो दियोडा वचना ने किया भुल्यो साडु गुजरी बुलावे.., साडू मालवा में चाली रे गोदिया में मारो देव धणी.., धोला धोला मंदिरिया दुर्गाओं प्यारा लागे.. आदि एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर भक्तगण झुमने को मजबूर हो गए । नरेंद्र कोटा ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया, राजु छैला केकड़ी ने कॉमेडी व जादू से सबका मनोरंजन किया । भौर तक चली विशाल भजन संध्या, आसपास के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे ।।

Next Story