छात्रों को टेबलेट वितरित

X
By - मदन लाल वैष्णव |10 Sept 2024 4:58 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रतिभावान छात्राओ को टैबलेट वितरण प्रधानाचार्य मनीषा पारीक ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयआकोला की प्रतिभावान छात्राये प्रतिक्षा पारीक, अपूर्वा नुवाल, आरती उपाध्याय को कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर , मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन सहित अन्य अतिथियों के हाथो टेबलेट प्रदान किया गया।
Next Story
