बायोस्कोप वाली गली में भरा पानी, कोई देखने वाला नहीं
X
भीलवाड़ा (सम्पत माली) । शहर के वार्ड 64 की बायोस्कोप वाली गली में पानी भरा रहने से लोगों को आने जाने में परेशानियां उठानी पड़ रही है। यह आज की नहीं बल्कि पांच साल से चली आ रही है।
क्षेत्रीय निवासी हिम्मत सिंह भाटी ने बताया कि इस वार्ड में पानी भरा रहने से लोग को आने जाने में दिक्कतें हो रही है। इस बारे में पार्षद को भी कई बार अवगत कराया गया और यूआईटी व नगर परिषद को भी अवगत करा दिया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस गली में लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो रहा है।
Next Story