बीलिया में अनंत चतुर्दशी पर होगा अखाड़ा प्रदर्शन व निकलेगा जुलूस
X
भीलवाड़ा। श्री गणेश केशरी नवयुवक मंडल बिलिया खुर्द वार्ड नम्बर 6 सब्जी मंडी में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है । विगत 30 सालों से श्री गणेश केशरी नवयुवक मंडल बिलिया खुर्द द्वारा यह आयोजन हो रहा है । अध्यक्ष राहुल सिंह चौहान ने बताया कि इस उत्सव में सांस्कृतिक ,धार्मिक ,नृत्य, गरबा , चेयर रेस का अयोजन किया जाता है । साथ ही विसर्जन में हनुमंत अखाड़ा द्धारा प्रदर्शन व भव्य जुलूस निकाला जाएगा।
Next Story