चावंडिया श्याम कल भक्तो संग तीन घंटे तालाब में करेंगे जल क्रीड़ा, ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा
चावंडिया ( सांवर वैष्णव ) क्षेत्र में बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के पक्षी ग्राम के नाम से विख्यात चावंडिया गांव में कल शनिवार को जलझूलनी महोत्सव पर चावंडिया श्याम तालाब में तीन घंटे तक भक्तों के सग जल क्रीड़ा करेंगे, वहीं इसी दौरान ड्रोन के द्वारा पुष्प वर्षा भी की जाएगी तथा रात भर नगर भ्रमण करने के बाद दुसरे दिन अल सुबह चारभुजा नाथ पुनः अपने निज धाम में पहुंचेंगे । ग्रामीण शुभम ओझा ने बताया कि 14 सितंबर शनिवार को जलझूलनी महोत्सव पर चावंडिया चारभुजा नाथ जलविहार को निकलेंगे, जहां दोपहर 1:15 बजे चारभुजा नाथ रजत रेवाड़ी में विराजमान होकर सरोवर स्नान के लिए जाएंगे, जहां गांव में होते हुए चामुंडा माता मंदिर पर पहुंचेंगे, यहां दोपहर 3:15 बजे चारभुजा नाथ सरोवर स्नान करने के लिए चामुंडा माता तालाब में बनाई गई नाव पर विराजमान होकर जल कीड़ा करने के लिए तालाब में जाएंगे, करीब 3 घंटे तक भगवान भक्तों के साथ जल विहार करते हुए जल क्रीड़ा करेंगे, इस दौरान ड्रोन के द्वारा पुष्प वर्षा भी की जाएगी, वही जल विहार के द्वारा लगातार 3 घंटे तक चारभुजा नाथ तालाब के अंदर रहेंगे, इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा तेजा गायन भी किया जाएगा, सायं 6:15 बजे चारभुजा नाथ सरोवर से बाहर आकर बीच तालाब में स्थित चामुंडा माता मंदिर में पहुंचेंगे, जहां पूजा अर्चना के साथ महा आरती की जाएगी, यहां भी मंदिर के ऊपर ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी, इसके बाद सायं 7:15 बजे फिर से सरोवर से होते हुए चारभुजा नाथ तालाब की पाल पर पहुंचेंगे, जहां पर संध्या आरती होगी, आरती के बाद यहां भक्तों को प्रसादी वितरण की जाएगी । इसके बाद गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े के साथ चारभुजा नाथ नगर भ्रमण को निकलेंगे,जहां घर-घर के बाहर भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी तथा ग्रामीणों द्वारा भगवान की शोभायात्रा पर गुलाल के साथ पुष्प वर्षा की जाएगी तथा इसी दौरान हरी कीर्तन होगा । पूरे गांव में नगर भ्रमण के बाद रविवार सुबह करीब 5:00 बजे चारभुजा नाथ 16 घंटे के बाद पुनः अपने निज धाम पहुंचेंगे । ग्रामीण जलझूलनी महोत्सव की तैयारी में लगे हुए हैं, वही ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने के चलते तालाब में भी पानी की आवक हुई, ग्रामीणों में जलझूलनी महोत्सव को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है ।।