तेजा दशमी पर निकली झंडी व ज्योत, लसाड़िया में भरा मेला

X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, कुड़ी, बोर्डियास, खजीना, कांदा खरेड़ आदि कई गांवों में तेजा दशमी के मौके पर तेजाजी महाराज के मंदिरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा पूर्व संध्या पर मंदिरों पर रात्रि जागरण व बिंदोली निकाली गई । तेजाजी महाराज की झंडी व अखंड ज्योत कि गांव में शोभा यात्रा निकाली गई । दिनभर मंदिरों में भक्तों का आना-जाना लगा रहा, तेजाजी महाराज को खीर का भोग लगाया गया । सुबह से ही मंदिरों में तेजा गायन चलता रहा । सवाईपुर में बड़े चारभुजा नाथ मंदिर से तेजाजी महाराज की झड़ी व अखंड ज्योत तेजा गायन के साथ प्रारंभ हुई, जो कोठारी नदी के किनारे स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर पर पहुंची, यहां दिन भर मेले जैसा माहौल बना रहा । वही लसाड़िया गांव में तालाब के किनारे स्थित तेजाजी महाराज के यहां एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण पहुंचे तथा ग्रामीणों ने मेले में जमकर खरीदारी की ।।

Next Story