राघवेन्द्र का कब्बड्डी में राज्य स्तर पर चयन

राघवेन्द्र का कब्बड्डी में राज्य स्तर पर चयन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र राघवेन्द्र सिंह दरोगा का 17 वर्ष कबड्डी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ । वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सवाईपुर विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र राघवेंद्र सिंह दरोगा पिता संपत सिंह दरोगा निवासी ढ़ेलाणा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ । जो 13 सितंबर से 16 सितंबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ, मांडलगढ़ में राज्य स्तरीय कबड्डी का पूर्व प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे । इसके बाद 17 सितंबर से 23 सितंबर तक गुर्जर कन्या गायत्री विद्यापीठ बिजोलाव दूदू में आयोजित होने वाली 68वीं राज्य स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । कबड्डी मे सवाईपुर क्षेत्र से पहली बार राज्य स्तर पर किसी खिलाड़ी का चयन हुआ, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर राघवेंद्र को शुभचिंतक बधाई दे रहे ।

Next Story