बसपा ने बाबा रामदेवजी सेे प्रदेश में शांति खुशहाली की कामना की, भक्तों पर की पुष्प वर्षा

बसपा ने बाबा रामदेवजी सेे प्रदेश में शांति खुशहाली  की कामना की,  भक्तों पर की पुष्प वर्षा
X

भीलवाड़ा । जिला मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने बाबा रामदेवजी महाराज की जयंती पर अंबेडकर सर्किल पर माला और पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया और बाबा रामदेव जी से प्रार्थना की कि पूरे देश और प्रदेश में शांति खुशहाली के लिए सदैव आशीर्वाद बनाए रखें और तेजा दशमी के पर्व पर तेजा जी जुलूस में सभी भक्तों पर पुष्प बरसा कर भव्य स्वागत किया गया ।इसमें जिला प्रभारी रामेश्वर लाल जाट, जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा, जिला उपाध्यक्ष किशन लाल किर, भीलवाड़ा विधान सभा अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, गोपाल लाल सोनी,जिला सचिव कैलाश चंद्र राव, गणेश चंद्र आदि कार्यकर्ताओ मौजूद थे और सभी ने भगवान तेजाजी महाराज के दर्शन किए शीश नवाए।

Next Story