ये तो चमत्कार है: तेजाजी के स्थान पर आया काला नाग,पुजारी ने की पूजा
भीलवाड़ा। तेजा दशमी के पावन पर्व पर भीलवाड़ा के मुख्य तेजा जी चौक में तेजा जी के मंदिर पर आरती के समय मुख्य द्वार से काला नाग आया और जा बैठा मुख्य पाट स्थान पर इससे वहाँ मौजूद हजारों दर्शनार्थियों की भीड़ का कौतूहल का विषय बन गया । मंदिर पुजारी भोपा और मंदिर कमेटी ने नाग देवता की भी पूजा प्रारंभ कर दी । दर्शनार्थियों की भीड़ में से जागरुक व्यक्तियों की सूचना पर वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत एवं छोटू लाल कोली पूर्व वनपाल आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे और वहाँ पर ब्लेक कोबरा साँप को रेस्क्यू किया । रेस्क्यू करने के बाद वहाँ के भोपा पुजारी और कमेटी के सदस्यों द्वारा साँप को स्थान से नहीं ले जाने की बात पर अड़े इस पर आस्था के केंद्र को देखते हुए वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत व छोटू लाल कोली द्वारा समझाइश की गई और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई । सूचना के आधार पर सुरक्षा हेतु मंदिर परिसर में चार सुरक्षा गार्ड व वन्य जीव बचाओ टीम के सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई । ज्यों ही मेला समाप्त होता है पुनः साँप को रेसक्यू कर खुले जंगल में सुरक्षित छोड़ा जायेगा।