पीपलून्द चारागाह में राजस्थान जल महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

पीपलून्द चारागाह में राजस्थान जल महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
X

खजूरी लक्ष्मण मेघवंशी| पीपलून्द चारागाह में राजस्थान जल महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। पीपलूंद सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने बताया की राज्य सरकार के आह्वाहन पर राजस्थान जल महोत्सव चारागाह में जलग्रहण विभाग द्वारा नवनिर्मित नाड़ियों , संकन पौंड पवित्र जल का विधायक गोपीचंद मीणा ने विधिवत् पूजन अर्चन कर, जल और जल संसाधनों के संरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित किया, उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए कहा की यह महोत्सव राज्य की जल नीति और प्रबंधन में लोगों की भागीदारी को भी बढ़ावा देगा, साथ ही जल संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाएगा। साथ ही बताया कि इस मानसून सीजन में राजस्थान के 360 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं, जबकि 250 बांध आंशिक रूप से भरे हुए हैं। यह स्थिति राज्य में जल संसाधनों की प्रचुरता को दर्शाती है। इसीलिए सरकार ने इसे उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

साथ ही विधायक गोपीचंद मीणा ,सरपंच वेदप्रकाश खटीक, मण्डल अध्यक्ष नन्दभंवर सिंह कानावत , अधिशाषी अभियंता सरदाराम मीणा, सहायक अभियंता रामराज मीण आदि ने नाड़ियों के पवित्र जल डुबकी लगाकर जल देवता और प्रकृति माता को नमन किया।

इस दौरान रेंजर जोगेंद्र सिंह, वनपाल मूलचंद मीणा , पूर्व प्रधान मोहन सिंह का, वार्ड पंच कंवरी लाल मीणा, दीपक खटीक, शिवशंकर मीणा, गोपाल मीणा, लाइनमैन रमेश तेली , राजेश खटीक, दिनेश डाड, उदा कुम्हार, भुवान सिंह, राकेश तेली, कजोड तेली, कैलाश रेगर पूर्व सीआर अभय सिंह मीणा, सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Next Story