भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंण्ड पर गड्ढे बने मुसीबत

भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंण्ड पर गड्ढे बने मुसीबत
X

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर सड़क अब पूरी तरह से खस्ताहाल स्थिति में है। बस स्टैंड की सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढो ने अपना घर बना लिया है, जिससे न केवल बस संचालक को परेशानी आती है, बल्कि बस स्टैंड पर प्रतिदिन आने-जाने वाले सैकड़ो यात्रियों को भी मुसीबतें झेलनी पड़ती है। यह गड्डे बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर लोगों के लिए मुसीबत बन गए है। इन गड्ढों में पानी भर गया है जिससे गडढे की गहराई का भी पता नहीं लग पाता है और रोडवेज बसों का निकला मुश्किल हो रहा है । वहीं बसोंं में सवार यात्रियों को इन गड्ढों से हिचकोले खाने पडते है जो दर्द तक भी दे रहे है। बताया गया है कि बस स्टैण्ड पर सुुविधाओं के लिए बजट भी पड़ा हुआ है लेकिन सुधार के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

Next Story