प्रतापपुरा में लगा तेजाजी महाराज का मेला

प्रतापपुरा में लगा तेजाजी महाराज का मेला
X

भीलवाड़ा। प्रतापपुरा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेजा ग्यारस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भोपाजी देवा जाट ने बताया कि शुभ मुहूर्त में निशान की विधि विधान से पूजा पाठ कर ग्राम में भ्रमण किया। भक्तों के द्वारा जगह-जगह निशान की पूजन पाठ कर तेजाजी मंदिर पहुंचे। तेजाजी मंदिर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा। तेजाजी महाराज के मंदिर पर नाटक खेल एवं रात्रि जागरण किया गया। आज के दिन मान्यता है कि,सर्प दंश से बचने के लिए वीर तेजाजी का पूजन किया जाता है। गांव और शहरों में आज के दिन तेजाजी के मेले लगाए जाते हैं तो कई जगह श्रद्धालु तेजाजी को चूरमा का भोग लगाते हैं। इसके बाद आरती उतार कर प्रसादी का वितरण किया जाता है।इस मेले में बच्चे ,बुजुर्ग, महिलाओं ने तेजाजी महाराज का आशीर्वाद लिया साथ ही मेले में खूब खरीददारी भी की।

Next Story