भीलवाड़ा शहर में जलझूलनी एकादशी पर पहली बार पदयात्रा: गूंजे चारभुजा नाथ के जयकारे, तीन किलोमीटर प्रतीकात्मक पदयात्रा में जगह-जगह हुआ स्वागत

गूंजे चारभुजा नाथ के जयकारे, तीन किलोमीटर प्रतीकात्मक पदयात्रा में जगह-जगह हुआ स्वागत
X

भीलवाड़ा । श्री राम सेवा संस्थान के तत्वाधान भीलवाड़ा शहर में मेवाड़ के आस्था के केंद्र चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर,पुराना भीलवाड़ा तक शहर में पहली बार पैदल यात्रा आयोजित की गई, बैंड बाजों के साथ झंडा लिए श्वेत वस्त्र में पुरुष एवं लाल चुन्दड में महिलाएं भजन गाते नाचते झूमते चल रही थी जिनका जगह-जगह पर स्वागत सत्कार में पुष्प वर्षा की गई सुभाष नगर राम मंदिर से शहर भ्रमण के लिए पदयात्रा रास्ते में आरके कॉलोनी चारभुजा नाथ मंदिर, गणेश मंदिर रोडवेज बस स्टैंड, दूधाधारी गोपाल मंदिर, रघुनाथ मंदिर दर्शन करते हुए बड़ा मंदिर पहुंचे, पदयात्रियों के रास्ते में आर के कॉलोनी, श्री गेस्ट हाउस पर संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला संगठन, संजय कॉलोनी चारभुजा मंदिर पर रामपाल गन्दोडीया एवं महेश सोमानी, सांगानेरी गेट पर सरजू पटवारी, बड़ा मंदिर चौक में पुराना शहर माहेश्वरी सभा से कैलाश बाहेती, सत्यनारायण तोतला पदाधिकारीयो की ओर से गुलाब पत्तियों की पुष्प वर्षा स्वागत सत्कार कर शीतल पेय पिलाया गया।

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष नगर राम मंदिर से पुराना शहर भीलवाड़ा स्थित बड़ा मंदिर की दूरी मात्र 3 किलोमीटर मे पैदल यात्रा 2 घंटे में बड़ा मंदिर पहुंची जहां पर श्री माहेश्वरी समाज चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ,मंत्री छीतरमल डाड ,संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, चंद्रसिह तोषनीवाल सहित सभी ट्रस्टोंयो ने कैलाश गगरानी, राजेश सोमानी, अनिल बांगड़, राजेंद्र पोरवाल, कैलाश सामरिया ,ओम मालू सहित सैकड़ो पद यात्रियों को दुपट्टा पहना कर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया इसके बाद भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन कर पदयात्राओं ने चारभुजा नाथ के ध्वजा चढ़ाई, हाथी गोडा पाल की जय कन्हैया लाल की, जयकारे के साथ परिक्रमा के बाद पद यात्रियों को उतारी हुई ध्वजा ट्रस्ट्रियों द्वारा दी गई इसके बाद सभी पद यात्रियों को प्रसाद वितरित किया गया।

Next Story