सांगानेर चौकी के बाहर जुटे लोग, जुलूस नहीं निकलने देने की रखी बात, समझाइश के प्रयास जारी
X
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। सांगानेर में चौकी के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। यह लोग सोमवार को निकाले जाने वाले जुलूस को नहीं निकलने देने की बात पर अड़े हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात सांगानेर के बाशिंदे चौकी के बाहर बड़ी संख्या में जुट गए। इसकी सूचना मिलते है पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्ता की तो, उनका कहना था कि वे सोमवार को निकलने वाले जुलूस को अपने इलाके से नहीं निकलने देंगे। डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि सांगानेर के लोगों की इस बात को लेकर पुलिस अधिकारियों और सांगानेर के बाशिंदों के बीच वार्ता जारी है।
Next Story