गाडरमाला में शांति सौहार्द से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

X
By - vijay |16 Sept 2024 1:01 PM IST
भीलवाड़ा | गाडरमाला में शांती सौहार्द से वे हरसोउलास से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जुलूस मंसूर अली बाबा की दरगाह से रवाना होकर बरला चौराहा,सदर बाजार, पतवारी चौराहा ,गाड़री मोहल्ला से होते हुवे मदीना मस्जिद पर पहुंच तकरीर का प्रोग्राम हुवा फातिया ख्वानी कर समापन हूवा ।। सुरक्षा को देखते हुवे पुलिस प्रशासन थाना कारोई मय जाप्ता मोजूद थे।। जुलूस में शानदार जकिया सजाई ग्यी थी। झंडे लहराते बच्चे अलग ही नजारा पेस कर रहे थे।।
Next Story
